भिवानी/शशी कौशिक हरियाणा भाजपा के सांसद व कृषि मंत्री जेपी दलाल किसान आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। इन लोगों ने साजिश के तहत सतलुज-यमुना लिंक नहर का मुद्दा उठाया है, ताकि किसानों का ध्यान भटकाया जा सकें। यह बात किसान नेता जोगेंद्र तालु ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद व कृषि मंत्री किसानों को भटकाने का प्रयास कर रहे है, ताकि उनकी जमीन पूंजीपतियों के हाथ में चली जाए। तालु ने कहा कि राजनीति की आड़ में किसानों के हितों को पूंजीपतियों के हाथ बलि का बकरा बनाया जा रहा हैं। यदि ऐसा होता है तो बेचारा किसान क्या करेगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सत्ता हाथ में होने के बाद भी ये नेता कभी एसवाईएल के मुद्दे पर नहीं बोले। वास्तव में एसवाईएल प्रदेश की राजनीति का मुद्दा है। अगर ये मुद्दा खत्म हो जाएगा तो राजनेताओं की राजनीति कैसे चलेगी। भले ही भाजपा के सांसद या मंत्री कितना ही प्रयास करे, लेकिन किसान पूरी तरह से जागरूक है, वह काले कानूनों का जब तक विरोध करेगा, जब तक सरकार इन्हे वापिस नहीं लेती। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी नेताओं का गांवों में बहिष्कार होना चाहिए। Post navigation जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होगी, गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा भाजपा नेता को: मिताथल शिक्षा विभाग में समायोजित करने की प्रक्रिया का कार्य हुआ पूरा