धरने पर बैठे किसानों के लिए दूध, लस्सी सहित अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाई

भिवानी/शशी कौशिक

 तीन कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे अन्नदाता के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। चाहे राजनीतिक पार्टियां हो या सामाजिक संगठन किसानों की मदद के लिए हर व्यक्ति हाथ बढ़ा रहा है। इसी के तहत गांव मिताथल के ग्रामीणों ने भी अन्नदाता की मांगों का समर्थन करते हुए आज मंगलवार को किसानों के धरने पर 6 क्विंटल दूध, 700 लीटर लस्सी सहित अन्य खाद्य सामग्री का वाहन गांव मिताथल से रवाना किया।

साथ ही ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं को चेतावनी दी कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे, तब तक गांव मिताथल में किसी भाजपा नेता को नहीं घुसने दिया जाएगा तथा धरना स्थल पर पहुंचकर किसान नेता विकास सिसर व अजीत धनाना से मुलाकात कर किसानों की हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्रमीणों ने कहा कि आज उन्होंने किसानों के लिए धरनास्थल पर 6 क्विंटल दूध, 700 लीटर लस्सी सहित अन्य खाद्य सामग्री का वाहन गांव मिताथल से रवाना किया है। सांगवान ने कहा कि जब तक किसान दिल्ली में रहेगा, तब तक उनकी तरफ से किसानों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और अन्नदाता का खेत की वजाय सडक़ पर होना विचारणीय विषय है।

error: Content is protected !!