लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा : रीतिक वधवा भिवानी : आज देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 70वीं पुण्यतिथि है. भाजपाइयों ने इस मौके पर देश के महान नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की !श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा नेता रीतिक वधवा एवं सुनील चौहान ने कहा कि सरदार पटेल की देशभक्ति राष्ट्र को हमेशा प्रेरित करती रहेगी.आजादी के बाद रियासतों में बंटे भारत के एकीकरण का कार्य चुनौतिपूर्ण था, जिसे लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल ने दृढ़ता से सिद्ध किया. उनका व्यक्तित्व प्रेरणा देता है कि कठिन परिस्थितियों में भी अडिग बने रहना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है. सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया. उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा.’सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे.’ पंकज कुमार, नवीन कुमार, हेमंत, धीरज कुमार, जोगेंद्र, कमल, प्रेम कुमार, मुकेश कुमार, नरेंद्र, प्रदीप, राजेश, राजन, दीपक कुमार, ने भी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 70वीं पुण्यतिथि पर श्रद्घाजंली अर्पित की ! Post navigation उपायुक्त ने की किसानों के एफपीओ गठन की समीक्षा जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होगी, गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा भाजपा नेता को: मिताथल