भिवानी/मुकेश वत्स शहर में बढ़ रही लूटपाट एवं चोरी की घटनाओं को लेकर नगर व्यापार मंडल की बीती देर शाम बैठक हुइर्, जिसमें फैसला लिया गया कि बढ़ती हुई चोरी एवं लूटपाट की घटनाओं के खिलाफ शुक्रवार को भिवानी शहर पूर्ण रूप से बंद रखकर विरोध किया जाएगा। बंद के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए व्यापारी सिर्फ अपने बाजार में दुकान बंद रहेंगे कहीं भी इक_ा नहीं होंगे नहीं ज्यादा भीड़ इक_ा करेंगे। यह जानकारी देते हुए नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानु प्रकाश ने कहा पिछले दिनों से शहर में बढ़ रही घटनाओं से व्यापारियों में भारी रोष देखा गया तथा पुलिस का रवैया उदासीन रहा जिसकी वजह से व्यापारियों ने यह कदम उठाना पड़ा। 17 दिसम्बर को सभी प्रधानों की बंद के लिए जिम्मेवारी लगाई जाएगी। Post navigation किसान विरोधी काले कानूनों को रदद करने की मांग को लेकर किसानों ने किया उपायुक्त कार्यालय का किया घेराव ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति का राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन