भिवानी/मुकेश वत्स

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में आज राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (लेवल-1 व लेवल-2) का नकल रहित सफल संचालन करवाया गया। यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो0 जगबीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (लेवल-1 व लेवल-2) में 31,554 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। यह परीक्षा प्रथम चरण में मेंटल एबिलिटी टेस्ट (एमएटी) प्रात: 10 बजे से 12 बजे एवं द्वितीय चरण में स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (एसएटी) दोपहर 1 बजे से 3.30 तक प्रदेशभर में जिला स्तर पर 139 परीक्षा केन्द्रों पर दो चरणों में संचालित करवाई गई है।

उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता व गरिमा बनाए रखने के लिए बोर्ड द्वारा 22 जिला प्रश्र-पत्र, 22 जिला शिक्षा अधिकारी के उडऩदस्तों का गठन किया गया था एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पूर्ण समय हेतु एक-एक आब्जर्वर नियुक्त कर नकल पर प्रभावी अंकुश व नकल की कुप्रवृत्ति को रोकने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की।

error: Content is protected !!