भिवानी/मुकेश वत्स किसानों का सरकार सब्र का ज्यादा इंतिहान न ले। किसान खेत में काम करता है, उसकी संतान सरहद पर देश की रक्षा की करती है। यह बात पूर्व सांसद जंगबीर सिंह ने प्रैस को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि देश का किसान इस अध्ययादेश से खुश नहीं है तो सरकार जबरन इसे क्यो लागू कर रही हैं। क्योंकि किसान से बड़ा कोई वैज्ञानिक नहीं है। क्योंकि उसको पता है कि एक एकड़ में कितनी फसल होगी और किस भाव में बिकेगी और भारत देश प्रधान देश है। ऐसे में अगर कृषि अध्ययादेश लागू होते है तो किसान बर्बाद हो जाएगा। इसीलिए प्रधानमंत्री को चाहिए कि तुरंत किसानों से बात करके जैसा किसान चाहते है, वैसा ही कार्य करें। किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा और उनकी भावनाओं के अनुरूप काम करना चाहिए। क्योंकि आज किसान भाई ठंड में मांगों के लिए संघर्ष कर रहे है। ऐसे में सरकार किसानों के सब्र का इंतिहान न ले। अगर उनका सब्र टूट गया तो सरकार के लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी। उन्होंने सभी राजनीतिक व्यक्तियों से अनुरोध किया, जो किसानी से जुड़े हुए है कि सब मिलकर सरकार पर दबाव बनाए। Post navigation सीबीएलयू के समाज कार्य विभाग में कैंसर पर जागरूकता वेबिनार आयोजत किसान आंदोलन के चलते कानून व्यवस्था बनाए रखने के नियुक्त किए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट