भिवानी/मुकेश वत्स

 चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के  समाज कार्य विभाग के आऊटरीच क्लब एवं कैंसर रोग को समर्पित संजीवनी लाइफ बियॉन्ड कैंसर (एसएलबीसी) संस्था के सयुंक्त तत्वावधान में कैंसर रोग की रोकथाम तथा स्वस्थ जीवन शैली  विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता रूबी अहलुवालिया, संस्थापक संजीवनी रहे। रूबी आहलूवालिया ने बताया कि समय रहते कैंसर रोग की पहचान से तथा एक अच्छी सकारात्मक जीवन शैली से कैंसर रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने  कैंसर रोग के निदानात्मक उपायों के बारे में तथा कैंसर रोग के सामाजिक, मानसिक और भावनात्मक प्रभावों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी सांझा की।

उन्होंने बताया कि संजीवनी संस्था के द्वारा काउंसलिंग कार्यक्रम, वैलनेस और रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम तथा कैंसर रोगियों की देखभाल हेतु सर्टिफिकेट कोर्स चलाये जा रहे हैं। संजीवनी लाइफ बियॉन्ड कैंसर संस्था से फ्लोरिना सिंह ने सभी प्रतिभागियों को उनकी संस्था के उदेश्य ,संस्था के द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों के बारे में अवगत करवाया। डॉक्टर सायनिका ने कैंसर से बचने के तरीको के बारे में बताया। उन्होंने कहा  कि कैंसर कारकों जैसे  शराब एवं तंबाकू का सेवन सूखी अदरक से छोड़ा जा सकता है, तनाव से दूर रहें, मोटापे को कम करें और अच्छा खाना एवं पूरी निंद्रा ले तो कैंसर से अवश्य बचा जा सकता है।

समाज कार्य विभागाध्यक्ष डाक्टर विकास कुमार  ने कहा कि आज समाज के लोगो में जिस तरह की दिनचर्या है उससे अनेक समस्याएं अर्थात अनेक बीमारियां हो रही हैं, जिसमें कैंसर जैसी घातक बीमारी भी शामिल है। इसलिए आज यह जरूरी हो जाता है कि हमारी दिनचर्या ऐसी हो जिससे स्वास्थ्य की उच्च मानदंडों को प्राप्त किया जा सके।

error: Content is protected !!