भिवानी/मुकेश वत्स शहर में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान जेपी कौशिक ने पुलिस अधीक्षक को मांगपत्र सौंपा। पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में प्रधान जेपी कौशिक, हालु बाजार मार्केट के प्रधान संजय सिंगला, दादरी गेट प्रधान प्रवीण गुप्ता, राजकुमार नागर, रामअवतार शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि 7 दिसम्बर को दादरी गेट व जैन चौक के बीच में भगवती फू्रट के नाम से दुकान चलाने वाले एक व्यापारी से अज्ञात लूटेरों ने डेढ लाख रूपए छीन लिये और फरार हो गए। इसी प्रकार कुछ दिन पूर्व बावडी पर एक व्यापारी से लूट की घटना घटित हुई, लेकिन उनके रूपए आज तक बरामद नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में गश्त बढ़ाई जाए और अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए। आज व्यापारी भय के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अज्ञात लूटेरों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की और साथ ही कहा कि अगर जल्द लूटेरे व व्यापारियों के रूपए बरामद नहीं किये गए तो वे उनके साथ मिलकर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। Post navigation सिंधू बार्डर पर गरजीं किरण चौधरी: संशोधन नहीं, रद्द होने चाहिए तीनों कानून कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देने के लिए उपायुक्त निकले बाजार में