निकाय चुनाव के लिए बनी जेजेपी की कमेटियों ने रणनीति बनाने के लिए की बैठकें

चंडीगढ़, 7 दिसंबर। हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। पार्टी की नगरनिगम, नगरपरिषद व नगरपालिका से संबंधित गठित कमेटियों की बैठकें शुरू हो गई है। तीनों नगरनिगमों सोनीपत, पंचकुला व अंबाला में गठबंधन सरकार की दोनों पार्टी बीजेपी व जेजेपी द्वारा बनाई गई अपनी-अपनी कमेटियों ने समन्वय स्थापित करते हुए बैठकें कर ली हैं। जेजेपी की ओर से नगरनिगम चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के आवेदन मांगने शुरू कर दिए गए हैं।

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान ने बताया कि निकाय चुनाव बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जहां पार्टी स्तर पर गठित कमेटियां चुनाव की तैयारी कर रही है वहीं बीजेपी-जेजेपी की संयुक्त रणनीति भी तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार को पंचकुला में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और जेजेपी की पंचकुला कमेटी की बैठक हुई और चुनाव बारे विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि पंचकुला के लिए जेजेपी विधायक रामनिवास वाल्मिकी और पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह के नेतृत्व में बनाई गई टीम में शहरी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला, जेजेपी के पंचकुला ग्रामीण जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा, शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, पार्टी प्रवक्ता दिलबाग सिंह नैन और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय गौतम शामिल है।

निशान सिंह ने बताया कि अंबाला नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी विधायक असीम गोयल और पार्टी की अंबाला कमेटी की भी बैठक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अंबाला कमेटी में शाहाबाद से जेजेपी विधायक एवं शुगरफैड के चेयरमैन रामकरण काला के नेतृत्व में एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल, राष्ट्रीय महासचिव सुरजीत सिंह सौंढ़ा, अंबाला ग्रामीण जिलाध्यक्ष दलबीर सिंह पूनिया और शहरी जिलाध्यक्ष हरपाल कम्बोज शामिल है।

उन्होंने बताया कि सोनीपत नगरनिगम चुनाव को लेकर भाजपा विधायक एवं जिला प्रधान मोहन लाल बड़ौली और पार्टी की सोनीपत कमेटी की बैठक हो चुकी है। सोनीपत के लिए गठित कमेटी में जुलाना से पार्टी के विधायक अमरजीत ढांडा के नेतृत्व में जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तेलूराम जोगी, सोनीपत से पार्टी के जिला प्रधान पदम दहिया, युवा नेता सुमित राणा, पूर्व प्रत्याशी अमित बिंदल और युवा नेता रवि दहिया है।

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर बनाई गई जेजेपी की छह सदस्यीय राज्य समन्वय टीम (मुख्य कमेटी) में पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला, टोहाना से पार्टी के विधायक देवेंद्र बबली, शहरी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रभारी ईश्वर सिंह मान, शहरी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला और व्यापार प्रकोष्ठ के प्रभारी सुरेश मित्तल शामिल है। वरिष्ठ नेताओं की यह मुख्य  टीम नगर निगम, नगर परिषद और नगरपालिका चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा गठित विभिन्न कमेटियों, पार्टी आलाकमान तथा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ समन्वय स्थापित करने का कार्य कर रही है।

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि रेवाड़ी नगर परिषद के लिए तीन सदस्यीय कमेटी चुनाव बनाई गई है। इनमें उपमुख्यमंत्री के विशेष सहायक एवं जेजेपी नेता महेश चौहान, रेवाड़ी से पार्टी के जिला प्रधान श्याम सुंदर सभरवाल और जेजेपी नेता राव अभिमन्यु शामिल है।

इसी तरह पार्टी ने सांपला, धारुहेड़ा, उकलाना नगरपालिका में भी कमिटयों का गठन किया है। उकलाना कमेटी में राज्य मंत्री अनूप धानक और हिसार से जिला प्रधान रमेश गोदारा है। सांपला कमेटी में रोहतक से पार्टी के जिला प्रधान बलवान सुहाग, युवा जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान, इनसो प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देशवाल, संदीप हुड्डा और अमित दतोरिया है। वहीं धारुहेड़ा कमेटी में उपमुख्यमंत्री के विशेष सहायक एवं जेजेपी नेता महेश चौहान, जिला प्रधान श्याम सुंदर सभरवाल और मनजीत जैलदार शामिल है। इन सभी कमेटियों ने स्थानीय स्तर पर मजबूत वार्डों और उम्मीदवारों की पहचान शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!