चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद

चंडीगढ़, 7 दिसंबर – हरियाणा पुलिस ने सिरसा और आसपास के जिलों में सक्रिय मोटरसाइकिल चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके दो सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए की एक टीम एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान कंगनपुर रोड़ क्षेत्र में मौजुद थी। इसी दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना मिली की दो युवक एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में है। सूचना को पाकर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल सवार युवकों को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ काबू कर लिया। पकड़े गए युवकों से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की पांच वारदातों का खुलासा हुआ है। मोटरसाइकिल शहर सिरसा व अन्य क्षेत्रों से चुराई गई थी।

पकडे़ गए आरोपियों की पहचान नवदीप उर्फ जोनी तथा सुखदीप सिंह उर्फ जिमी की रूप में हुई है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद, गिरफ्तार आरोपियों से अन्य चोरी के मामलों में उनकी भागीदारी का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है।

एक अलग घटना में, पुलिस ने जिले के गांव जडवाला बिश्नोईया के पास से 20 किलो डोडा चूरापोस्त रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय पाल के रूप में हुई।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच चल रही है।

error: Content is protected !!