चण्डीगढ़, 7 दिसंबर – हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर की जा रही सख्ती के तहत जिला जींद से एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल, दो मैगजीन व पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हंै।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहतक जिले के कुलताना निवासी अंकित के रूप में हुई। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और आम्र्स एक्ट के तहत रोहतक, झज्जर और गुरुग्राम जिलों कई मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार अपराधी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। एक मामले में जमानत मिलने के बाद उसने अपने साथियों के साथ 15 जुलाई, 2020 को अलीपुलरा (सोहना) के एक सरपंच को गोलियां मारी थी और फरार हो गया था। गुरुग्राम पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी। पुलिस महानिदेशक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के लिए बस अडडा जुलाना पर मौजूद थी कि गुप्त सूचना मिली कि कच्चा बाईपास लिजवाना रोड शादीपुर पर एक लडका अवैध पिस्तोल लिये हुये है। जिस पर पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर अंकित को काबू करके तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए।

आरोपी अंकित पर पहले से हत्या व हत्या के प्रयास के मुकदमें दर्ज है। आरोपी ने दिनांक 03.06.2018 को गांव रोहद में जसबीर पर जान से मारने की नियत से गोलियां मारी थी जिस पर थाना सांपला में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी ने 04.07.2018 को थाना फरूखनगर एरिया में नरेन्द्र पर जान से मारने की नियत से गोलियां मारी थी जिस पर थाना फरूखनगर में मामला दर्ज है। इसके बाद 24.08.2018 को आरोपी अंकित थाना सिटी बहादुरगढ में नाजायज असला सहित पकडा गया था। उपरोक्त मुकदमों में अदालत ने आरोपी अंकित को जमानत मिल गई थी इसी दौरान दिनाक 15.07.2020 को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मनोज डागर सरपंच अलीपुलरा, सोहना को गोलियां मारी थी जिस पर कुछ दिन बाद सरपंच की मौत हो गई। सरपंच की हत्या के बाद से ही आरोपी अंकित पुलिस से बचने के लिये इधर-उधर भागता फिर रहा था।

पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने यह अवैध असला उसके एक साथी से 40000 रूपये में खरीदा था। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ताकि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा सके व अन्य वारदातों में संलिप्त होने बारे पता लगाया जा सके।