पंचकूला,6 दिसंबर। आम आदमी पार्टी आगामी 8 दिसंबर के किसानों के भारत बंद को अपना पूरा समर्थन देगी और उस दिन देश भर में किसानों के समर्थन में जगह जगह प्रदर्शन करेगी। पार्टी का कहना है कि आज देश के आम आदमी की लड़ाई लड़ रहे किसान को आम आदमी के भी समर्थन् की जरुरत है और उसे किसानों का समर्थन करना भी चाहिए,क्योंकि यह लड़ाई अकेले किसान की नहीं है, बलिक आने वाले समय में यह आम आदमी की लड़ाई हो जायेगी। पार्टी का कहना है कि अगर सरकार ने यह तीनों बिल वापिस नहीं लिये तो देश के बड़े बिजनेस घराने किसान की कम दाम की फसल खरीदकर उसे कई कई गुणा ऊंचे दामों पर बेचेंगे। ऐसे में आम आदमी को रोटी भी नसीब नहीं होगी। यही सोच लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों के इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का फैसला किया है और दिल्ली में किसानों को हरसंभव मदद कर रहें हैं।

यह घोषणा आज यहां आम आदमी पार्टी के हरियाणा के संयोजक एवं दिल्ली से राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों के साथ ही नहीं बल्कि देश की जनता के साथ धोखा करते हुए गुपचुप तरीके से कृषि विरोधी बिल पारित करवा दिये। अब जब देश का किसान अपनी किसानी बचाने व देश को भुखमरी की नौबत से बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है तो भाजपा वाले उन्हें न सिर्फ आंतकी,खालिस्तानी बता रहे हैं,बल्कि उनके साथ वैसा व्यावहार भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता और किसानों की इस मांग के आगे सरकार को झुकना ही पड़ेगा और ये बिल वापिस लेने ही पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज सरकार किसानों से बात तो कर रही है,मगर उनकी बात सुनने की बजाये अपनी मांग मनवाने पर अड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात में अपने तीनपों बिलों को सही बताते हैं तो फिर वे किसानों की समस्या का हल कैसे निकालेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर आप के राष्ट्रीय संयासेजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रग सरकार द्वारा किसानों को कैद करने के लिए जब दिल्ली सरकार से दिल्ली के स्टेडियम अस्थायी जेल बनाने के लिए मांगे तो उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार को साफ मना कर दिया था कि अपनी बात कहने व केंद्र सरकार के किसी भी गल्त फैसले का शांतिपूर्वक ढंग से विरोध करने का किसानों का संवैधानिक हक है। उन्हें नहीं रोका जा सकता और वह इस मामले में किसानों के साथ हैं। उन्होंने पंचकूला नगर निगम के चुनावों में चुनाव लडऩे के इच्छुक पार्टी के नेताओं से कहा कि पर्टी यह चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ेगी, क्येांकि इन छोटे चुनावों में वे आपसी भाईचारा खराब नहीं करेंगे। कल को सबको साथ मिलकर चलना है। ऐसे में जो कोई भी चुनाव लडऩा चाहेगा वह निर्दलिय रुप से चुनाव लड़ेगा परंतु पार्टी उस उम्मीदवार का पूरा पूरा समर्थन करेगी। उन्होंने कालका के गांवों रजिस्ट्रयों पर रोक लगाने के सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह इलाके साथ पूरी तरह से भेदभाव है तथा इस रोक को तुरंत प्रभाव से हटाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर उनके साथ पंचकूला के जिला प्रधान सुरेंद्र राठी, जिला सगठनमंत्री ईश्वर सिंह, प्रीति दीक्षित पंचकूला विधानसभा अध्यक्ष बलजीत बल्ली, सुखबीर चहल, नसीब सिंह, जगमोहन बट्टू प्रवीण हुड़ा, गौरव बक्शी, शंकर सागर इत्यादि भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!