पंचकूला, 06 दिसम्बर। आम आदमी पार्टी के हरियाणा के संयोजक एवं दिल्ली से राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने रविवार को पंचकूला नगर निगम के चुनावों में चुनाव लडने के इच्छुक पार्टी के नेताओं से कहा कि पार्टी यह चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ेगी, क्योंकि इन छोटे चुनावों में वे आपसी भाईचारा खराब नहीं करेंगे। कल को सबको साथ मिलकर चलना है। ऐसे में जो कोई भी चुनाव लडनÞा चाहेगा वह निर्दलिय रुप से चुनाव लड़ेगा परंतु पार्टी उस उम्मीदवार का पूरा पूरा समर्थन करेगी। उन्होंने कालका के गांवों रजिस्ट्रयों पर रोक लगाने के सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह इलाके साथ पूरी तरह से भेदभाव है तथा इस रोक को तुरंत प्रभाव से हटाया जाना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ पंचकूला के जिला प्रधान सुरेंद्र राठी, जिला सगठनमंत्री ईश्वर सिंह, प्रीति दीक्षित पंचकूला विधानसभा अध्यक्ष बलजीत बल्ली, सुखबीर चहल, नसीब सिंह, जगमोहन बट्टू प्रवीण हुड़ा, गौरव बक्शी, शंकर सागर इत्यादि भी मौजूद थे। Post navigation 8 दिसंबर के किसानों के भारत बंद को अपना पूरा समर्थन देगी आम आदमी पार्टी: डा. सुशील गुप्ता नगर निगम चुनाव भारतीय जनता पार्टी अपनी सहयोगी जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी: ज्ञान चंद गुप्ता