पंचकूला। ब्राहामण सभा पंचकूला की एक बैठक रविवार को सभा कार्यालय में हुई। सभा की अध्यक्षता समाज के राधेश्याम शर्मा ने की। बैठक में प्रदेश के ब्राहमणो को जोडने व संगठित करने पर विचार हुआ है। ब्राहामण सभा ने समाज की एक टेलीफोन डायरेक्टरी भी प्रकाशित करवाने पर फैसला लिया। ताकी समाज के लोगों से आसानी से सम्पर्क हो सकें। सभा के फाऊंडर प्रधान जगदीप अत्रेय ने बताया कि समाज को एकजूट करने के लिए यह बैठक बुलाई थी। बैठक में संजीव भारद्धाज, सुरेश शर्मा पूर्व चैयरमैन, संत राम शर्मा एडवोकेट प्रधान पिंजौर, प्रमोद वत्स, रविशगौतम, लक्षमी नरायण, सचिन जोशी, व मोहित शर्मा आदि उपस्थित थे। Post navigation पंचकूला: आजादी के 70 सालों में किसानों के सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस ने कुछ नही किया: रतनलाल कटारिया हरियाणा: पीबीएसएस ने किया किसान आंदोलन और भारत बंद का समर्थन