बच्ची की उपचार के दौरान हो गई मौत फतह सिंह उजाला पटौदी। फर्रुखनगर की बाला जी कॉलोनी में एक प्लाट का बेसमेंट खोद कर बैक जा रही तेज रफ्तार जेसीबी ने एक 13 वर्षीय मासूम बच्ची को कूचल डाला । उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक बच्ची के पिता के बयान पर अज्ञात जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दिए बयान में नवीन पुत्र पूर्णमल निवासी बाला जी कॉलोनी फर्रुखनगर ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। 4 दिसम्बर को दोपहर करीब दो बजे घर पर था। उसकी बेटी डोली उम्र 13 वर्ष जो की गली में खेल रही थी। जब वह गली में गया तो देखा कि एक जेसीबी मशीन को उसका चालक तेज व लापरवाही तरीके से बैक चला कर ला रहा था। चालक कानों में मोबाइल फोन की लीड लगाए हुए था। उसके शोर मचाने के बाद भी जेसीबी को नहीं रोका और मेरी बेटी डोली के उपर पिछला टायर चढ़ा दिया। जेसीबी चालक मौके से जेसीबी को छोड़ कर फरार हो गया। वह कॉलोनी में ही एक प्लाट में बेसमेंट खोद कर वापिस जा रहा था। उपचार के दौरान मासूम बच्ची डोली ने दम तोड़ दिया। Post navigation हथियार की नोक पर सरकारी डॉक्टर से लूटी कार 7000 शहरों में से पहले 10 शहरों में हो हमारे शहर का नाम