1946 प्लाट में से केवल मात्र 40 पर ही निर्माण हुआ. हुडा सेक्टर मे कम्युनिटी सेंटर और मार्केट बनाने पर चर्चा. हुडा सेक्टर में मिलेंगी सुविधाएं तो जल्द होगा यह विकसित फतह सिंह उजाला पटौदी । बीते लंबे समय के दौरान पटौदी का हुडा सेक्टर जिस तेजी से विकसित होना चाहिए था ? आम लोगों के साथ-साथ शासन प्रशासन की अपेक्षा के अनुरूप भी हुडा सेक्टर आवाज नहीं हो सका है। पटौदी का हुडा सेक्टर एक जल्द से जल्द आबाद हो । इसी मुद्दे को लेकर पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता और हुडा के अधिकारियों के बीच विचार विमर्श हुआ । शनिवार को पटौदी के हुडा सेक्टर एक के कार्यालय परिसर में हुडा प्रशासक जितेंद्र यादव , इस्टेट ऑफिसर विकास ढांडा, एक्सईयन महेंद्र यादव , एसडीओ रामपाल और नरेश वर्मा , हूड़ा नायब तहसीलदार जगबीर , कनिष्ठ अभियंता आनंद , हुडा इलेक्ट्रिसिटी एसडीओ हरविंदर सहित अन्य अधिकारियों के बीच चर्चा करते हुए पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जारवता ने प्रमुखता से मांग रखी कि हुडा सेक्टर में एक कालेज का निर्माण अवश्य किया जाए । इस पर अधिकारियों ने बताया यहां हाई स्कूल बनाने का प्रस्ताव है और हाई स्कूल के लिए 2 एकड़ जगह निर्धारित की गई है । वही यह बात भी सामने आई कि हुडा सेक्टर परिसर में ही 5 एकड़ जमीन फिलहाल बिना किसी उपयोग के ही पड़ी हुई है । इस पर विधायक ने कहा इसी 5 एकड़ जमीन पर कॉलेज का निर्माण किया जा सकता है । इसी मौके पर हुड्डा सेक्टर के रहने वाले लोगों के द्वारा हुडा सेक्टर में सड़क, बिजली, पानी सीवरेज, जैसी समस्याओं की तरफ ध्यान दिलाया गया । जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग और अधिकारियों के साथ चर्चा करके हुडा सेक्टर में जो भी समस्याएं हैं उनका जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा। इसी मौके पर एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि हुडा सेक्टर में जब तक सबसे पहले आम लोगों की जरूरतों के मुताबिक सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध नहीं होंगे , तब तक यह संभव नहीं लगता कि यहां पर आवासीय परिसर के निर्माण में तेजी आए। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि हुडा सेक्टर में कम से कम एक कम्युनिटी सेंटर ,एक मार्केट एससीओ मार्केट की भी सुविधा होनी चाहिए । अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि बैठक में जो कुछ भी मांगे रखी गई और चर्चा हुई है उन पर विचार करते हुए जल्द से जल्द काम करने का प्रयास किया जाएगा । इस मौके पर एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के साथ पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा समर्थक भी मौजूद थे । Post navigation कोरोना का कहर…गुरुवार को 4 मौत, 423 कोविड 19 के पॉजिटिव केस हथियार की नोक पर सरकारी डॉक्टर से लूटी कार