उपायुक्त ने निरीक्षण कर सौंपी अधिकारियों को जिम्मेदारी

भिवानी/मुकेश वत्स

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने देर शाम शहर में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय समय में कार्य संपन्न करने की जिम्मेदारी सौंपी।  इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पंचायत भवन चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक रोड़ के दोनों तरफ काफी गड्डे हैं, जो अमरूत योजना के अन्तर्गत ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन डालने उपरान्त हुए हैं। यहां अक्सर धूल उड़ती है, जिससे वायु प्रदुषण होता है।

उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त, भिवानी-कम- जिला नगर आयुक्त को सम्बन्धित अधिकारी व अमरूत योजना के ठेकेदार से सडक़ के दोनों तरफ व लघु सचिवालय परिसर की दीवार के साथ-2 मिट्टी का लेवल करवाकर इन्टरलॉक टाईल लगवाने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार सही ढंग से कार्य न न करे तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाए। उपायुक्त ने लघु सचिवालय की चार दिवारी की मरम्मत व रंग रोगन, साईकिल स्टैन्ड के पीछे की तरफ  झाडियां, झुंड एवं जंगली पौधों की सफाई, उपायुक्त कैम्प कार्यालय से चिडिय़ा घर की तरफ रोड़ पर गड्डों को दुरूस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान भगत सिंह चौक की तरफ जाने वाली सडक़ के पास     राजस्व विभाग की जमीन पर लोगों द्वारा बिक्री हेतु रोड़ी, पत्थर एवं ईंटें डाली हुई मिली जाती है, जिस पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग द्वारा जमीन पर ईंट रोडी, पत्थर इत्यादि डालने वालों को नोटिस जारी किए जाएंगे और उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उपायुक्त ने हुडा अधिकारियों को हुडा सैन्ट्रल पार्क में ठप्प पडे रंगीन फव्वारों को एक सप्ताह के अन्दर-2 चलाने के निर्देश दिए हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!