देश के प्रथम राष्टपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर भाजपाइयों ने  याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

तोशाम – आज आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद कि जयंती है. इस मौके पर लोग डॉ. राजेंद्र प्रसाद को याद कर रहे हैं.  भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. भाजपा नेता रीतिक वधवा एवं  पूर्व जिला सचिव सुनील चौहान ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें  सादर श्रद्धांजलि. स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में उन्होंने अतुलनीय भूमिका निभाई. सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत  पर आधारित उनका जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा.’

ब्लॉक समिति पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा , इमरान बापोड़िया धार्मिक सामाजिक संगठन के संयोजक विनोद अत्री ने कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ० राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें नमन एवं श्रद्धांजलि.’राष्ट्र निर्माण में स्वयं को समर्पित कर, सादगी पूर्ण जीवन जीने वाले राजेंद्र बाबू का व्यक्तित्व देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा ! विनोद ठेकेदार ,जितेंद्र बापोड़िया , विनोद अत्री,  सुनील चौहान ,पंकज कुमार,  नवीन कुमार, हेमंत, धीरज कुमार, जोगेंद्र, कमल, प्रेम कुमार, मुकेश कुमार, नरेंद्र, प्रदीप, राजेश, राजन, दीपक कुमार,  ने भी डॉ. राजेंद्र प्रसाद कि जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ! 

error: Content is protected !!