भिवानी/मुकेश वत्स

 चारा मंडी में कॉटन कॉप्रोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा फिर से कपास खरीद शुरु कर दी गई है। कपास प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार सरकारी भाव से खरीदी जाएगी। मार्केट कमेटी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सरकार के अनुसार जिला में कॉटन कॉप्रोरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से कपास की खरीद की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने फसल ऑन लाईन रजिस्ट्रड करवा रखी है, वे किसान अपनी कपास स्थानीय चारा मंडी में प्रत्येक सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार बेच सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान अपनी उपज 10 क्विंटल प्रति एकड़ एवं एक दिन में 40 क्विंटल कपास बेच सकता है। किसान अपने साथ एक फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा ऑनलाईन किया हुआ फार्म की फोटोप्रति अपने साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि किसानों के पास अलग से कोई संदेश नहीं भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!