गुरू नानक जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम मनाया, पहली बार लंगर पैकिंग कर बरताया गया संगतों में भिवानी/मुकेश वत्स जगत गुरु श्री गुरू नानक देव जी का 551 वां प्रकाशोत्सव की भिवानी के गुरुद्वारा सिंह सभा में आज सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पहली बार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते लंगर की पैकिंग व्यवस्था की गई ताकि अधिक भीड़ इक_ा हो सके। कोविड-19 के निर्देशों की पालना करते हुए संगतों ने मास्क पहन रखे थे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंद्रमोहन ने बताया सुबह श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ आ भोग डाला गया। दोपहर कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया, जिसमे गुरुबाणी के माध्यम से गुरु के संदेशों को संगतों तक पहुंचाकर व गुरु नानक देव जी के जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा की। आज गुरूपर्व के मौके पर दूर दूर से संगतों ने गुरूद्वारे में आकर गुरूबाणी का आंनद लिया और गुरू के दिखाए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। प्रधान इंदरमोहन ने कहा कि नानक देव जी ने जातपात का भेदभाव मिटाकर सभी को एक ही संदेश दिया था कि सभी उस परमात्मा के बंदे है जिसने इस सृष्टि को बनाया है। उनके दर्शाए मार्ग पर चलने से मनुष्य जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है । देश कौम की सेरवा कर के अपने जीवन को सफल बनाना ही गुरू का संदेश है। इस अवसर पर गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान महिमा सिंह, इन्द्रमोहन सिंह, कमलदीप सिंह, बीबी गुरदीप कौर, सरदार कृष्णसिंह, हरदीप सिंह, सरदार सुच्चा सिंह सहित अनेक सिक्ख संगत मौजूद थी। Post navigation आंदोलन को तेज करने के लिए मुंढाल चौक से दिल्ली के लिए रवाना हुए किसान शिक्षा निदेशालय ने दी गंभीर चूक पर डीईओ को चेतावनी