डॉग पोंड में करीब 1 हजार कुत्तों को मिलेगा घर पंचकूला, 29 नवम्बर। जिले के लोगों का जल्दी ही आवारा कुत्तो से निजात मिलने वाली है। गांव सुखदर्शनपुर में करीब 1 हजार कुत्तों के लिए नगर निगम द्वारा डॉग पोंड बनाया जा रहा है। शहरवासियों को जल्द ही आवारा कुत्तों से छुटकारा मिलने वाला है। डॉग पोंड के बनने से पंचकूला में घूमने वाले आवारा कुत्तों को रखा जाएगा। नगर निगम द्वारा पंचकूला के गांव सुखदर्शनपुर में साढ़े 4 एकड़ जमीन पर डॉग पोंड का निर्माण किया जा रहा है। इस डॉग पोंड में 850 स्ट्रे डॉग और 150 पेट डॉग रखे जाएंगे। इस डॉग पोंड का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और डॉग पोंड के लिए 3 शेड तैयार किए गए है। कुत्तों के लिए 39 फुट लंबा और 20 फुट चौड़ा शेड बनाया गया है। इस डॉग पोंड में पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल भी लगाया जाएगा। नगर निगम के एसई विजय गोयल ने बताया कि लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से डॉग पोंड को बनाया जाएगा। गोयल बताया कि यहां कुत्तों के लिए एक होस्टल भी बनाया जा रहा है, जिसमें ऐसे करीब 150 से 200 कुत्तों को रखा जाएगा। जिनके मालिक कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जाना चाहते हों। उन्होंने बताया कि इसके अलावा करीब 800 स्ट्रे डॉग्स को यहां डॉग पोंड में रखा जाएगा। इससे आवारा कुत्तों को भी रहने के लिए घर मिल सकेगा और राह चलते लोगों को भी कोई परेशानी नहीं होगी। Post navigation मेयर पद के लिए ओपी सिहाग ही प्रबल दावेदार: अजय गौतम सतगुरु नानक प्रगटेया मिटी धुंध जग चानन होया