पंचकूला। हल्का पंचकूला से पूर्व प्रत्याशी रहे अजय गौतम ने कहा कि जननायक जनता पार्टी नगर निगम के चुनावों के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है। और सभी 20 वार्डों में चुनाव लड़ने के लिए तैयारी पूरी करने के लिए कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को जिला अध्यक्षों द्वारा दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। और मेयर के पद के लिए पंचकूला के शहरी प्रधान ओपी सिहाग को सर्वसम्मति से चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया गया है। क्योंकि ओपी सिहाग के अलावा कोई और अनुभवी, और दूरदृष्टि रखने वाला अनुभवी उम्मीदवार हो ही नहीं सकता है। आगे गौतम ने बताया कि ओपी सिहाग नगर निगम पंचकूला में लंबे समय तक एग्जीक्यूटिव आॅफिसर के पद पर तैनात रहे है। उनको पूरे पंचकूला के बारे में ज्ञान है और पद पर रहते हुए उन्होंने कई बार नगर निगम का चुनाव भी कराया। लेकिन जो भी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार मेयर के पद पर बैठे उन्होंने सिर्फ अपना भला किया पंचकूला के बारे में किसी ने नहीं सोचा। मैं हाईकमान से भी आग्रह करूंगा कि नगर निगम चुनाव में पंचकूला की भलाई के लिए ओपी सिहाग को मौका दें और पंचकूला वासियों को पूरा विश्वास है कि ओपी सिहाग के नेतृत्व में पंचकूला का विकास होना तय है। Post navigation सरकार 72 घंटों के अन्दर धान की फसल का भुगतान करना सिर्फ एक ढकोसला है – राहुल गर्ग पंचकूला: लोगों को जल्दी मिलेगी आवारा कुत्तो से निजात