गांव नीमड़ीवाली करेगा किसान आंदोलन का समर्थन

नीमड़ीवाली से किसान आंदोलन में हर घर से होगी भागीदारी: राकेश आर्य

भिवानी/मुकेश

 जिले के गांव नीमड़ीवाली में आज रविवार को सूबेदार उमेद फोगाट व मिरसिंह सिंहमार की अध्यक्षता में गांव की पंचायत में सर्व सहमति से निर्णय लिया किया कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को पूरा गांव हर तरह से सहयोग करेगा।

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान राकेश आर्य ने बताया कि किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान ने दिल्ली कूच किया और दिल्ली में धरना दिया। उन्होंने कहा किसानों को समर्थन देने को लेकर गांव नीमड़ीवाली में पंचायत हुई, जिसमें पंचायत में सर्व सहमति से फैसला लिया गया कि गांव नीमड़ीवाली तन-मन-धन से किसानों के साथ है और गांव के प्रत्येक घर से एक सदस्य दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में भाग लेगा। प्रधान राकेश ने कहा कि सरकार का किसान के प्रति बहुत की खराब रवैया है ओर किसानों पर आंसू गैस व वाटर कैनन का प्रयोग निंदनीय है। उन्होंने कहा कि किसानों को मजबूत करने लिए वे किसान आंदोलन में भागेदारी के लिए गांव कितलाना, अजीतपुर, ढाणा-लाडनपुर ओर ढाणा नरसाण के ग्रामीणों से मिले और उन्होंने भी आंदोलन में सहयोग देने लिए आश्वासन दिया। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!