अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड की मशीन और पंद्रह हजार रूपए बरामद

पंचकूला, 28 नवम्बर। हरियाणा एनडीपीसी की टीम ने शनिवार को पंजाब के बलाचौर (नवाशहर) में अपंजीकृत सूरी हॉस्पिटल पर रेड की। सात लोगों की टीम ने मौके से लिंग जांच की अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड की मशीन, सीसीटीवी फुटेज और पंद्रह हजार रूपए बरामद किये, और बिना डिग्री के डाक्टर उजागर सिंह सूरी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

नोडल अधिकारी डॉक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि हमें पैंतीस हजार में लिंग जांच की गुप्त सुचा मिली जिसके आधार पर हमने अपंजीकृत सूरी हॉस्पिटल बलाचौर पर एक फर्जी ग्राहक को लिंग जांच के लिए पैंतीस हजार रुपए के साथ भेज दिया बाद में फर्जी ग्राहक के इशारे पर हमने सूरी हॉस्पिटल पर रेड की और मौके से एक नर्स बीस हजार रूपए लेकर फरार हो गई। डॉक्टर गुप्ता ने बताया भ्रूण हत्या महापाप है हरियाणा सरकार ने भ्रूण हत्या के विरूद्ध कठोर अभियान चलाया है। भ्रूण हत्या और लिंग जांच करने वालों को पांच साल की सजा का प्रावधान है। पंचकूला हरियाणा के उन चार जिलों में है जिनमें एक हजार लड़को पर 940 चालीस लड़कियों का रेशो है।

error: Content is protected !!