जजपा जिला पंचकूला कार्यकारिणी बैठक में नगर निगम मेयर पद के लिए ओपी सिहाग का नाम प्रस्तावित

दिनांक 27.11.2020 को साँय जजपा जिला पंचकूला के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक सैक्टर एक पंचकूला पी डब्लू डी रेस्ट हाउस मे जजपा पंचकूला के शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग, ग्रामीण जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे पूर्व विधायक सतविंदर राणा विशेष रूप से शामिल हुए।

बैठक की शुरुआत मे जजपा नेता राय सिंह प्यारेवाला के भाई जय सिंह, जजपा कार्यकर्ता मनोज शर्मा, नरेंदर जैन के बडे भाई सुन्दर लाल जैन, ओपी सिहाग के ताऊ के लडके राजबीर सिंह व एससी सैल जिलाध्यक्ष अमित सोनकर के भाई संजय सोनकर की असामयिक निधन होने पर उन सबकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। उसके पश्चात इस बैठक मे नगर निगम पंचकूला के होने वाले जनरल चुनाव से सम्बधित मुद्दों पर चर्चा हुई । इसके बाद ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री भाग सिंह ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि नगर निगम पंचकूला के मेयर के चुनाव लड़ने हेतू शहरी जिला प्रधान श्री ओ पी सिहाग का नाम हाई कमान को भेजा जाये क्योकि श्री सिहाग पंचकूला मेयर के पद के लिये सबसे योग्य व्यक्ति है और वह पंचकूला जिले मे एक लोकप्रिय चेहरा होने के साथ साथ समाज के सभी वर्गों मे स्वीकार्य है। वह पंचकूला शहर तथा देहात मे सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला नाम है तथा उनको पंचकूला की हर समस्या के समाधान का पूरा ज्ञान होने के साथ साथ भविष्य मे कैसे निगम क्षेत्र मे विकास किया जाना है इसकी रूप रेखा उनके पास है।

भाग सिंह दमदमा ने कहा की हमे मेयर के चुनाव को गंभीरता से लड़ने व जीतने के लिये भरपूर प्रयास करना चाहिये। नरेंदर जैन व अजय गौतम ने कहा कि पंचकूला नगर निगम के लिये जितने नामों की चर्चा शहर मे है,ओपी सिहाग उन सब मे मिलनसार, योग्य, भरोसेमंद वअनुभवी उम्मीदवार है। इस प्रस्ताव को सभी उपस्थित पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओ द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया तथा श्री ओ पी सिहाग को मेयर का सबसे काबिल उम्मीदवार बताते हुए हर संभव मदद करने का विश्वाश दिलाया।

श्री सिहाग ने उन पर भरोसा जताने के लिये सभी का धन्यवाद किया तथा कहा की वह सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को साथ लेकर मजबूती से चुनाव लड़ने को तैयार है तथा इस बारे मे पार्टी नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा उसी के अनुरूप वह कार्य करेंगे। बैठक मे सभी 20 वार्डों से मेम्बर का चुनाव लड़ने हेतु पार्टी कार्यकर्ताओ को प्रपत्र मे अपनी दावेदारी के लिये डिटेल रिपोर्ट जमा करने बारे कहा गया है। श्री भाग सिंह दमदमा ने सभी से अनुरोध किया कि वह संगठन की मजबूती के लिए अच्छे साथियों को पार्टी में शामिल करवाये तथा सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मेहनत कर कमेटी बनाये ।

पूर्व विधायक श्री सतविंदर राणा ने बताया कि उन्होंने भी जिला पंचकूला में काफी समय तक राजनीति की है और वह भी जिला पंचकूला से विभिन्न संगठनों के काफी साथियों को जल्द जजपा में शामिल करवाएंगे एवं आगामी नगर निगम चुनाव में सभी प्रत्याशियों का तन मन धन से साथ देंगे तथा उन्होंने कहा कि श्री ओपी सिहाग ने यहाँ अधिकारी रहते हुए अपनी विषेश कार्यशैली से हजारो लोगो को अपना मुरीद बनाया था व सदैव सच्चाई व ईमानदारी से जनता की सेवा की है ।

जजपा जिला पंचकूला कार्यकारिणी द्वारा उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी का हरियाणा सरकार द्वारा निजि क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण हरियाणा के युवाओ के लिये घोषित करने,पंचायती राज संस्थाओ के चुनाव मे महिलाओं के लिये 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने तथा बी सी (ए) के लिये सरपंच के चुनाव मे 8 प्रतिशत आरक्षण करने पर आभार प्रकट किया तथा इस बारे ओ पी सिहाग द्वारा रखे गये प्रस्ताव को सभी ने खड़े होकर तालियो के साथ ध्वनिमत से पारित किया।

इस बैठक में मास्टर प्रकाश सिंह ,केसी भारद्वाज,अजय गौतम ,अरविंद जाखड़ ,नरेंद्र जैन, सत्तबीर धनखड़, संदीप राणा ,पवन सैनी,अमित सैनी ,देव खान हरयोली ,बलकार ठरवा,दीपक मोगीनन्द, नरेंदर राणा, पंकज पवार,विकास मलिक, जोरा सिंह, विवेक,अमन मलिक, कर्मबीर बेदी,महेंदर शर्मा,रविन्दर यादव ,राजेश अभयपुर, अमित सोनकर,राहुल मल्होत्रा,मिलन बावा,रजत पारवाला,विवेक सोनकर ,हरिचन्द कश्यप,जगबीर मलिक ,सचिन सिहाग ,रामफल यादव आदि पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!