पुनहाना, कृष्ण आर्य

गुरु नानक देव के 551वें प्रकाशोत्सव के उत्सव पर शहर में श्रद्धालुओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने जहां नगर परिक्रमा की, वही गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार भी किया।         

 श्रद्धालु भीमसेन, सरवन कुमार, बालकिशन, मनीष कुमार, सतपाल कालड़ा, मित्रसेन आहूजा, लालाराम भारद्वाज आदि ने नगर परिक्रमा करते हुए गुरु नानक देव जी के मधुर भजन गली-गली जाकर लोगों को सुनाएं। इस अवसर पर सरवन कुमार ने बताया कि हम सभी को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार करते रहना चाहिए। गुरु नानक देव जी ने हमेशा लोगों को प्रेम और भाईचारे से मिलकर रहने की प्रेरणा दी है। उन्होंने समाज में हमेशा भाईचारे को प्राथमिकता देकर मानव मात्र की सेवा करने का उपदेश दिया है। हम सभी को अपने आपसी मतभेद भुलाकर गुरु नानक देव जी की दिखाई सच्ची राह पर चलना चाहिए। इस अवसर पर प्रभात फेरी में आए श्रद्धालुओं का शहर के लोगों द्वारा जहां स्वागत किया गया, वहीं दर्जनों जगह पर जलपान का भी प्रबंध किया गया।

error: Content is protected !!