भिवानी/मुकेश वत्स सरकार द्वारा शारीरिक शिक्षकों को बहाल न किये जाने के रोष स्वरूप सभी जनसंगठनों व शारीरिक शिक्षकों ने यहां लघु सचिवालय के बाहर चल रहे धरने पर जोरदार नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता शारीरिक शिक्षक पवन बडदू ने की। अनशन पर प्रवीण कुमारी पीटीआई, नीतू रानी, विनोद सांगा, विनोद वैद्य बैठे। शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर बैठाया। धरने पर उपस्थित शारीरिक शिक्षकों व अन्य संगठनों के कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि हमें धरने पर बैठे 167 दिन हो गए हैं। गठबंधन सरकार कोरे अश्वासन के सिवाये कुछ नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता हो चुकी है जिसमें उन्होंने अश्वासन दिया था कि जल्द ही शारीरिक शिक्षकों को शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाएगा, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी पीटीआई अपनी मांगों के लिए संघर्षरत हैं। सरकार लगातार शारीरिक शिक्षकों की अनदेखी कर रही है। Post navigation किसान आंदोलन के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ व सीटू ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 90 हजार यूनिट रक्तदान से निफा देगी श्रद्धांजलि