भिवानी/मुकेश वत्स सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व सीटू के आह््वान पर किसान आंदोलन के समर्थन मे किसान-मजदूर, महिला ठाकुर बीर सिंह पार्क में एकत्रित हुए तथा केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोश प्रदर्शन की अध्यक्षता सकसं जिला सचिव सूरजभान जटासरा द्वारा की गई व संचालन सीटू जिला सचिव अनिल कुमार ने की। आक्रोश प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीटू जिला उपाध्यक्ष कामरेेड ओमप्रकाश व सकसं उपाध्यक्ष मास्टर जग रोशन ने कहा की भाजपा सरकार किसान विरोधी काले कानून लागू कर किसानी व खेती को बर्बाद करने में तुली हुई हैं। इन काले कानूनों से कृृषि बर्बाद हो जाएगी तथा किसान आत्महत्या करने पर मजबूर होगा। किसानी काले कानूनों के खिलाफ देश भर में किसान आंदोलनरत है। किसान आंदोलन लगातार मांग कर रहा हैं कि इन काले कानूनों को रद््द किया जाए तथा फैसलों पर एमएसपी लागू किया जाए। लेकिन भाजपा सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं। किसान संगठनों ने तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक एलान किया हुआ था कि 26-27 नवम्बर को दिल्ली कूच करेगे किसानों के पास आन्दोलन के सिवाय कोई रास्ता नही बचा था। किसानों के जत्थे अलग-अलग रास्तो से बाईक, ट्रैक्टरों पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की तरफ कूच रहे थे। सरकारी आदेश पर प्रशासन ने रास्ते में ही रोडो पर बैरिकेट लगाकर किसानो को रोकना चाहा लेकिन किसानी सघर्षं व हौसलों के आगे तमाम पुख्ता प्रबंध हवाई साबित हुए। आक्रोश प्रदर्शन के दौरान मांग की गई किसानी काले कानून तुरन्त रदद किए जाए तथा किसान नेताओं को बिना शर्त रिहा किया जाए अन्यथा आन्दोलन होगा आक्रामंक सरकार जिम्मेवार होगी। Post navigation किसान विरोधी नीतियों के विरोध में नारेबाजी जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने धरने पर की नारेबाजी, बहाली की लगाई गुहार