भिवानी/मुकेश वत्स जिले के उपमंडल बवानीखेड़ा में केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन कानून पास किए जाने के विरोध में शनिवार को हरियाण जागृति मोर्चा के सदस्यों ने कस्बे में नारेबाजी की। मोर्चा के सदस्यों ने दो दिनों से किसानों पर हो रही ज्यादातियों पर रोष जताया और कहा कि किसान हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने किसानों को तबाह कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने किसान विरोधी नीतियां वापस नहीं ली तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाने पर मजबूर होंगे। हरियाणा जागृति मोर्चा के सदस्य कस्बे के मुख्य चौक पर एकत्रित हुए। एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए हरियाणा जागृति मोर्चा के अध्यक्ष राजेश सिंधू व सरक्षंक रामकिशन काजल ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से किसान आंदोलनरत है। पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे है, लेकिन हरियाणा सरकार उनके राह में रोड़ा बन रही है। उनको जगह-जगह बैरिकेटस लगाकर रोका जा रहा है। इससे साबित होता है कि प्रदेश सरकार किसानों का भला नहीं चाहती। Post navigation बार एसोसिएशन चरखी दादरी ने किसान आंदोलन का किया समर्थन और दिल्ली के लिए रवाना किया अपना प्रतिनिधिमण्डल किसान आंदोलन के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ व सीटू ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन