भिवानी के सभी 7 ब्लॉक में सामाजिक संस्थाओं के साथ लगाए जाएंगे रक्तदान शिविर, शहीदी दिवस पर 23 मार्च को पूरे देश में होंगे 1500 रक्तदान शिविर

भिवानी/मुकेश वत्स

 नशा नहीं, रक्तदान कीजिए। युवाओं को इस संदेश के साथ सामाजिक संस्था नेशनल इंटेग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 90वें शहीदी दिवस पर 23 मार्च को देश भर में 90 हजार यूनिट रक्त जुटाएगी।

ब्रह्मकुमारी, राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद (एनबीटीसी), इंडियन रेडक्रास सोसायटी और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से चलने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान में एक ही दिन 1500 रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें भिवानी भी बड़े रूप में शामिल रहेगा। यह बात निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए कही। निफ़ा अध्यक्ष ने कहा कि भारत में हर वर्ष आवश्यकता से 20 लाख यूनिट रक्त कम इक_े होते हैं और करोना संकट में यह कमी इस से बहुत ज़्यादा होने वाली है, क्योंकि जहां सोशल डिस्टेंसिंग, करोना के भय, शैक्षणिक संस्थाओं के बंद रहने के कारण रक्त दान कम हो रहा है, वहीं भारत में रक्त दान को लेकर भ्रांतियां भी हैं, जिनके कारण लोग रक्तदान करते हुए डरते हैं। करोना में प्लाज़्मा के अनेक बैंक खुलने के बावजूद प्लाज़्मा डोनर की संख्या नगण्य है।

इस मुद्दे पर पूरे देश को जागरूक करने के लिए निफा, जिसकी देश के 26 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में शाखाएं हैं, आगे आई है और नैशनल एड्ज़ कंट्रोल सोसायटी, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नैशनल ब्लड ट्रैस्फ्य़ूजऩ काउसिल के साथ-साथ इनकी राज्य इकाइयों व ब्रह्माकुमारी संस्थान से इस अभियान को सिरे चढ़ाया जाएगा। निफा के प्रदेश अध्यक्ष दीपा तंवर ने बताया कि इस अभियान के बाद राष्ट्रीय स्तर पर एक सॉफ़्ट्वेर व मोबाइल ऐप भी लांच किया जाएगा, जिसमें देश भर के रक्त दाताओं का डाटा होगा व किसी को भी देश के किसी भी हिस्से में रक्त की आवश्यकता होने पर केवल शहर का नाम व रक्त गु्रप लिखने पर उस शहर के उस रक्त ग्रूप के दानियों की लिस्ट सामने आ जाएगी।

error: Content is protected !!