महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 130वीं पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की भिवानी । शिक्षा क्रांति के अग्रदूत एवं महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की आज शनिवार को 130वीं पुण्यतिथि है। ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। ज्योतिबा फुले को पुण्यतिथि पर समाज उत्थान में उनके योगदान को स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा नेता रीतिक वधवा ने कहा कि भारतीय सामाजिक क्रांति के जनक कहे जाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले एक महान विचारक, कार्यकर्ता, समाज सुधारक, लेखक, दार्शिनक, संपादक और क्रांतिकारी थे। ताउम्र उन्होंने महिलाओं और दलितों के उद्धार के लिए कार्य किया। उनकी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले ने भी इस काम में उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि ‘अस्पृश्यता उन्मूलन, जाति व्यवस्था का विरोध, महिलाओं की मुक्ति , भेदभाव, अशिक्षा के विरुद्ध अलख जगाने और देश का पहला महिला स्कूल खोलने वाले, जैसे कई क्षेत्रों में सुधार के लिए काम करने वाले, समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर नमन! जिला सचिव सुनील चौहान धार्मिक सामाजिक संगठन के संयोजक विनोद अत्री ने ज्योतिबा फुले को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा ‘समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों,दलितों और महिलाओं के उत्थान को सदैव समर्पित रहने वाले महान समाज सेवक,दार्शनिक व सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन।इस अवसर पर रमेश चौधरी, विनोद अत्री, जिला सचिव सुनील चौहान , भीम देवसर, डा. योगेश, पंकज शर्मा, पंकज कुमार, नवीन कुमार, हेमंत, धीरज कुमार, जोगेंद्र, कमल, प्रेम कुमार, मुकेश कुमार, नरेंद्र, प्रदीप, राजेश, राजन, दीपक कुमार, ने भी सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की पुण्यतिथि पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ! Post navigation ट्रक ने दिल्ली कूच कर रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, एक किसान की हुई मौत, मामला दर्ज बार एसोसिएशन चरखी दादरी ने किसान आंदोलन का किया समर्थन और दिल्ली के लिए रवाना किया अपना प्रतिनिधिमण्डल