बलराज कुंडू के साथ भारी संख्या में किसानों का काफिला रहा।. ट्रैक्टरों एवं गाड़ियों व बाइकों निकले दिल्ली की ओर।कुंडू समर्थकों के तेवर देखकर साइड में हुई पुलिस।रोहद टोल प्लाजा पर रोका गया तो जेसीबी से रास्ते के अवरोधकों को हटवाकर दिल्ली की ओर निकले किसानों के साथ।दिल्ली घुसने के रास्ते पर बहादुगढ़ में फिर पुलिस से झड़प।आगे निकलकर टिकरी बॉर्डर पहुंचे तो दिल्ली पुलिस ने रोका। यहीं पर पंजाब-हरियाणा के हजारों किसानों को समर्थन दिया। कुंडू बोले- हकों की लड़ाई में मैं पूरी तरह कर्मयोगी किसान के साथ खड़ा हूँ। किसानों ने समर्थन के लिए शुक्रिया कहा। कुंडू बोले तन, मन, धन से चौबीस घण्टे आपके साथ खड़ा मिलूंगा। केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया कि किसानों के साथ हठधर्मिता का रवैया छोड़कर बातचीत कर तुरन्त मसले का हल निकाले। अन्नदाता का रास्ता खाली कर उसका दुःख दर्द सुने तथा किसानों की एमएसपी कानून की मांग को स्वीकार करे। ये लड़ाई कोई राजनीतिक नहीं बल्कि किसान और उसके बच्चों के भविष्य और पेट की लड़ाई है। सभी राजनीतिक दलों को भी पार्टीबाजी से ऊपर उठकर अन्नदाता का साथ देना चाहिए। Post navigation कर्मयोगी किसान पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं – बलराज कुंडू भाजपा ने रोहतक विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलो के पदाधिकारियों घोषणा की