-कमलेश भारतीय मेरी पहली पसंद राजनीति और दूसरी बिजनेस बुमैन बनने की है न कि माडलिंग । यह कहना है पिछले वर्ष की मिसेज चंडीगढ़ रीना कुमारी का । उनको लुधियाना में आयोजित प्रतियोगिता में मिसेज चंडीगढ़ चुना गया था । मज़ेदार बात कि उनकी इंगलिश स्पीकिंग टीचर रश्मि सभ्रवाल ने प्रेरित किया था कि इस मिसेज प्रतियोगिता में भाग लो और वे चुनी गयीं । मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना की निवासी रीना चंडीगढ़ में पति डाॅ अशोक कुमार के साथ विवाह के बाद आईं । डाॅ अशोक नालागढ़(हिमाचल) में पोस्टिड हैं । पटना के हार्टमैन स्कूल से मैट्रिक , पटना वीमैन्ज काॅलेज से ग्रेजुएशन और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से भूगोलशास्त्र में एम ए के बाद बीएड और फिर चंडीगढ़ में न्यूट्रीशन का कोर्स कर अब न्यूट्रीशन का काम कर रही हैं । -लिखने का शौक कब से?-बचपन से । डायरी में लिखती । मंच पर नृत्य वगैरह करती । -मिसेज चंडीगढ़ में कैसे ?-स्पीकिंग इंग्लिश कोर्स की टीचर रश्मि सभ्रवाल ने प्रेरित किया । -पति डाॅ अशोक ने रोका नहीं ?-नहीं । उन्होंने कहा कि मन है तो करके देख लो । -क्या और कैसी तैयारी की थी ?-इंटरनेट पर सभी पातियोगिताओं के सवाल जवाब पढ़े । बस । इतनी तैयारी । हां ड्रेस खुद डिजायन की । -क्या क्या शौक हैं ?-गाना , पुराने गाने सुनना । कविताएं पढ़ना । सचमुच रीना की आवाज़ बहुत मधुर है । मैंने इंटरव्यू के बीच महसूस किया । -प्रिय कवि कौन ?-महादेवी वर्मा । -कितने बच्चे ?-दो बेटे । बड़ा उन्नीस साल का मोहित तो छोटा सत्रह साल का तुषार । -क्या लक्ष्य ?-राजनीति बहुत पसंद और दूसरा बिजनेस बुमैन बनना ।हमारी शुभकामनाएं रीना कुमारी को । Post navigation पुलिस महानिदेशक मनोज यादव की नागरिकों को सलाह सरकार द्वारा किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने व झूठे मुकदमे दर्ज करके गिरफ्तार करके लोकतंत्र की हत्या हैं – बजरंग गर्ग