कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग टीमें की गई गठित – जिला में प्रवेश के स्थानांे पर टीमें रहेंगी तैनात, की जाएगी वीडियोंग्राफी

गुरुग्राम, 25 नवंबर। किसान संगठनो द्वारा वीरवार 26 नवंबर को दिल्ली कूच के आह्वान के मध्यनजर गुरूग्राम जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियात के तौर पर जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हैं। 

इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला मंे प्रवेश के 7 स्थानों को चिन्ह्ति करके वहां पर गुरूग्राम पुलिस के सुपरवाइजरी अधिकारी तथा ड्यूटी इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। इन सातो स्थानों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के इंतजाम भी रहेंगे ताकि वहां पर होने वाली हर घटना की रिकाॅर्डिंग की जा सके।  

गुरूग्राम जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि जिला में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 7 सुपरवाइजरी अधिकारी तथा ड्यूटी इंचार्ज लगाए गए हैं, जिनकी अध्यक्षता में टीमों का गठन करते हुए उनकी अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक टीम के साथ इंस्पेक्टर, क्राइम टीम तथा फोटोग्राफी टीम तैनात रहेंगी। 

– गुरूग्राम जिला में प्रवेश के 7 स्थान किए गए चिन्ह्ति, प्रत्येक पर डीसीपी, एसीपी की टीम रहेगी तैनात – पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान भी साथ होंगे तैनात

इन सात स्थानों का विवरण देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि कापड़ीवास बोर्डर पर डीसीपी साउथ धीरज कुमार सेतिया को सुपरवाइजर लगाया गया है। इस स्थान पर ड्यूटी इंचार्ज एसीपी मानेसर हितेष यादव होंगे और थाना प्रभारी आईएमटी मानेसर अमन, थाना प्रभारी खेड़की दौला विशाल, सीआईए फरूखनगर प्रभारी इंदीवर तथा सीआईए मानेसर प्रभारी अमित कुमार की टीम भी उनके साथ रहेगी। यहां पर पर्याप्त संख्या में 100 से अधिक पुलिस बल के जवान मौजूद रहेंगे।

इसी प्रकार, पंचगाव चैक पर सुपरवाइजरी अधिकारी धीरज कुमार सेतिया ही रहेंगे और यहां पर उनके साथ एसीपी क्राइम प्रीतपाल को ड्यूटी इंचार्ज लगाया गया है। इस स्थान पर मानेसर थाना प्रभारी वीरेंद्र खत्री, सैक्टर 37 थाना प्रभारी शैलेंद्र, सैक्टर 31 सीआईए प्रभारी नवीन, सैक्टर 10 सीआईए प्रभारी जितंेद्र की टीम भी इनके साथ उपलब्ध रहेगी। इस स्थान पर भी 50 से अधिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। 

सोहना-नूंह बोर्डर पर डीसीपी ईस्ट मकसूद अहमद को सुपरवाइजरी अधिकारी तथा एसीपी सोहना संदीप मलिक को ड्यूटी इंचार्ज लगाया गया है। इनके साथ सोहना थाना प्रभारी के अलावा, सीआईए सोहना प्रभारी कुलदीप व भौंडसी थाना प्रभारी नीरज की टीम भी रहेगी। इस नाके पर भी 50 से ज्यादा पुलिस बल तैनात रहेगा। 

सरहौल-दिल्ली बोर्डर पर डीसीपी वेस्ट दीपक सहारन को सुपरवाइजरी अधिकारी तथा एसीपी अशोक को ड्यूटी इंजार्च नियुक्त किया गया है। इनके नेतृत्व में सैक्टर 10 थाना प्रभारी संजय, सैक्टर 17/18 के थाना प्रभारी सुधीर तथा सैक्टर 17 सीआईए प्रभारी नरेंद्र की टीम तैनात रहेगी। टीम के साथ 100 से अधिक पुलिस बल के जवान बोर्डर पर मौजूद रहेंगे। 

बारगुर्जर में डीसीपी मानेसर नितिका गहलोत को सुपरवाइजरी अधिकारी तथा एसीपी सदर अमन यादव को ड्यूटी इंचार्ज लगाया गया है। इनके नेतृत्व में बादशाहपुर थाना प्रभारी विपिन अहलावत, सैक्टर 40 सीआईए प्रभारी गुणपाल तथा डीएलएफ सीआईए प्रभारी नवीन की टीम मौके पर तैनात रहेगी। इनके अलावा 50 से ज्यादा जवान भी मौके पर मौजूद रहेंगे। 

पंचगाव-मोहम्मदपुर अहीर रोड़ पर होटल वैस्टर्न कंट्री क्लब के निकट पड़ने वाले बोर्डर पर सुपरवाइजरी अधिकारी डीसीपी मानेसर नितिका गहलोत को नियुक्त किया गया है और इनके साथ ड्यूटी इंचार्ज एसीपी टैªफिक संजीव बलहारा को लगाया गया है। इनके साथ सैक्टर 65 थाना प्रभारी दीपक सिकंदरपुर सीआईए प्रभारी के अलावा, सैक्टर 39 सीआईए प्रभारी राजकुमार की टीम को लगाया गया है। इनके साथ 50 पुलिस जवान भी मौजूद रहेंगे। 

केएमपी पर गुरूग्राम-नूंह बोर्डर पर भी डीसीपी मानेसर नितिका गहलोत सुपरवाइजरी अधिकारी होंगी और एसीपी पटौदी वीर सिंह को ड्यूटी इंचार्ज लगाया गया है। इनके साथ गुरूग्राम सैक्टर 9 थाना प्रभारी अशोक, सैक्टर 40 थाना प्रभारी  सुनील बेनिवाल तथा पालम विहार सीआईए चैकी प्रभारी जोगिंद्र की टीम मौजूद रहेगी। इनके साथ भी 50 जवानो का दल ड्यूटी पर तैनात रहेगा। 

उपरोक्त वर्णित प्रत्येक ड्यूटी स्थल पर अश्रु गैस की दो-दो पार्टियां ड्यूटी पर तैनात रहेगी। इसके साथ ही वज्रवाहन भी लगाए गए हैं। इस वाहन को आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान प्रत्येक स्थल पर फायर ब्रिगेड, के्रन व एंबुलेंस भी  रहेंगी। संचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी अधिकारियों को वायरलैस सैट उपलब्ध करवाए गए हैं। – 3 रिजर्व पुलिस बल एंटी रायट उपकरणांे के साथ रहेंगे तैयार

उन्होंने बताया कि उपरोक्त पुलिस बल के अलावा, 2 रिजर्व पुलिस बल दंगा विरोधी उपकरणों के साथ तैयार रहेंगे। पुलिस उपायुक्त मानेसर को एक महिला रिजर्व पुलिस बल अलग से उपलब्ध करवाई गई है जिसकी सुपरवाइजरी अधिकारी एसीपी उषा को बनाया गया है। यह पुलिस बल पुलिस उपायुक्त मानेसर के दिशा निर्देशानुसार काम करेगी। 

– 7 डायवर्जन प्वायंट की पहचान कर एसीपी स्तर के अधिकारी किए गए नियुक्त

उन्होने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा किसी सड़क को जाम किए जाने की सूरत मंे टैªफिक को डायवर्ट किया जा सकता है। इसके लिए भी पुलिस प्रशासन ने पहले से अधिकारियों को दायित्व सांैप दिया है। ऐहतियात के तौर पर जिला में 7 डायवर्जन प्वायंट की पहचान की गई है। इन जगहों मंे कापड़ीवास बोर्डर, पंचगांव चैक, धनकोट, ऐलीवेटिड यू-टर्न-1, एग्जिट नंबर-18 (शंकर चैक फलाईओवर)-2, उद्योग विहार सरहौल नाका तथा हनुमान चैक-4 शामिल हैं। इन स्थानांे पर एसीपी स्तर के अधिकारियों को सुपरवाइजरी अधिकारी नियुक्त किया गया है और उनके साथ थाना प्रभारी या टैªफिक इंस्पेक्टर भी लगाए गए हैं। 

error: Content is protected !!