भिवानी/मुकेश वत्स

 जिलाधीश जयवीर सिंह आर्य ने 26 नवंबर को किसानों/कर्मचारियों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के चलते जिले में अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने व जान-माल की सुरक्षा के लिए गांव में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी किए है।

इन आदेशों में ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों, चौकीदारों व नौजवानों को अपने-अपने गांवों में रात के समय ठीकरी पहरा देने के निर्देश दिए गए हंै। जिलाधीश आर्य ने अपने आदेशों में कहा कि सर्दी के कारण धुंध व कोहरा बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर किसानों/कर्मचारियों द्वारा 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार गांवों मेंं युवा एवं पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने गांवों में ठीकरी पहरा देने का काम करेंगे। ये आदेश 24 दिसम्बर से आगामी आदेशों तक लागू होंगे।

error: Content is protected !!