भिवानी/मुकेश वत्स

 युवा कल्याण संगठन ने कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन करने वाले किसान नेताओं को गिरफ्तार करने की निंदा की है। संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कहा कि जब कोई राजनीतिक रैली की जाती है तो किसी भी प्रकार की दिक्कत सामने नहीं आती, लेकिन जब अन्नदाता अपने हकों की आवाज उठाना चाहते है, तो उन्हे रातोरात गिरफ्तार कर लिया जाता है, जो कि सरकार का तानाशाही रवैया दर्शाता है।

कमल प्रधान ने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश के किसानों की आवाज को दबाना चाहती है। इसीलिए रात के अंधेरे में किसान नेताओं की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को आंदोलनकारी किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का हल निकालना चाहिए न कि तानाशाहीपूर्ण रवैया दिखाकर उनकी आवाज को दबाने का। वही कमल प्रधान ने प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था पर भी प्रश्र उठाए तथा कहा कि प्रदेश भर में डकैती, दुष्कर्म, फिरौती, मर्डर के मामले आए दिन बढ़ रहे है तथा प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा रही है, जबकि गठबंधन सरकार का इस दिशा में कोई ध्यान न होकर किसानों की आवाज दबाने में लगी हुई है।

error: Content is protected !!