करोड़ों रूपए की लागत से निर्माणाधीन डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर. डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर की मजबूती सहित गुनवत्ता पर सवाल फतह सिंह उजाला गुरूग्राम । अभी तक तो साइबर सिटी में फ्लाई ओवर के गिरने सहित क्षतिग्रस्त होने के मामले ही सुर्खियां बनते रहे है। लेकिन अब करोड़ों रूपए की लागत से निर्माणाधीन डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर रेल लाइन के 60 फुट ऊचाई वाले दो पिल्लरों के बीच में रेलिंग जमीन पर आकर गिरने का मामला सामने आया है । इतने बडे हादसे में तीन लोगों को मामूली चोटें आने की आशंका जताई जा रही है। जिन्हे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सोमवार को सोहना से लगती जिला नूंह की सीमा पर बसा गांव आटा के निर्माणाधीन डेडिकेटेड फ्रेंट काॅरिडोर रेल लाइन के 60 ऊचाई वाले दो पिल्लरों के बीच में से लोहे की रेलिंग जमीन पर आकर गिर गई। रेलिंग गिरने रेलिंग का एक हिस्सा लाइन के नीचे खड़ी बलौरो गाड़ी के ऊपर आकर गिरा। जिसमें बलौरो गाड़ी का चालक उस समय उसके अंदर बैठा हुआ था। जिससे मामूली चोट आनी बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस हादसे में बलौरो चालक समेत तीन लोगों को चोटें आई है। जिन्हे तुरन्त प्रभाव से मौके पर एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल मंे दाखिल कराया गया है। लेकिन हादसे में घायल होने वाले किसी भी मजदूर के नाम का खुलाशा रेल विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे है। निर्माणाधीन रेल लाइन के पास से उस समय जा रहे गांव आटा के निवासी ओमबीर ने बताया कि यह हादसा दोपहर बाद एक बजे के करीब हुआ है। जिसकी आवाज भी इतनी तेज थी कि 50 से 60 फुट की दूरी पर बैठें लोगों के कान तक सुन्न हो गए। सैकड़ों नट दूर-दूर तक बिखर गए। अपनी दादी के साथ चाय के खोखा पर खेल रहे प्रिंस ने बताया कि पिल्लर के से रेलिग गिरने के दौरान दो से ढाई इंच मौटे लोहे के नट आस पास के क्षेत्र में दूर–दूर तक बिखर गए है। लेकिन लोहे के नटों से कोई चोटिल नहीं हुआ है। Post navigation कोविड संबंधी सूचनाओं के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने लांच किये पोर्टल तथा एंड्रॉयड मोबाइल ऐप रैडक्रास के लाईफ मैम्बर और रक्तदाताओं की हो एक अलग पहचान – अमित खत्री