कोरोना संक्रमित लिए सामान्य अस्पताल के अलावा 84 बेड और किए आरक्षित भिवानी/मुकेश वत्स उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने आज सोमवार को अग्रोहा में कोरोना संक्रमण का उपचार लेने के लिए रेफर किए गए भिवानी के मरीज के परिजनों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। उपायुक्त ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में डाक्टर राजीव चौहान से भी बात की और भिवानी से अग्रोहा में रेफर हुए मरीजों को और बेहतर ढंग से उपचार देने को कहा ताकि डेथ रेट कम से कम हो। उपायुक्त ने मरीज के परिजनों को वहां पर उपचार दे रहे चिकित्सक का मोबाईल नंबर भी उपलब्ध करवाया ताकि वे किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकें। उपायुक्त आज सोमवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ जिला में कोविड प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान सिविल सर्जन डाक्टर सपना गहलावत ने उपायुक्त को बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण से अब 93 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिसमें 16 लोगों की मौत केवल कोविड की वजह से हुई है, जबकि शेष को अन्य कोई न कोई दूसरी बीमारी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में 22 लोगों की और जिंदल अस्पताल हिसार में 11 लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है। उपायुक्त आर्य ने बताया कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला में सामान्य अस्पताल के अलावा विभिन्न नर्सिंग होम/अस्पतालों में 84 बेड और आरक्षित किए हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला के सामान्य अस्पताल में फिलहाल 76 बेड कोरोना संक्रमितों के लिए हैं और जल्द ही 100 बेड हो जाएंगे, जिसके लिए कार्य चल रहा है। Post navigation दिन दहाड़े बाइक सवार 3 लाख छीन कर भागे निजी स्कूल सूचना अधिकारी की सूचना प्रदान करने के निर्णय को हाई कोर्ट में नहीं दे सकते चुनौति