भिवानी/शशी कौशिक

 किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर सुरेन्द्र सिंह पार्क में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया। उसके बाद पावर ग्रीड और हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा निकाली गई बिजली की लाईनों के मुआवजे दिलवाने हेतु, बंद पड़े बिजली के मोटर के पोर्टलों को खुलवानें व कम वर्षा और बिमारियों के कारण बर्बाद हुई फसलों के मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय पहुंच कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। भरतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष राकेश आर्य नीमड़ीवाली ने बताया कि पावर ग्रीड और हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा निकाली गई लाइनों के कारण खेतों में भारी नुकसान हो रहा है और हमारी जमीन की किमतों में भी घाटा हुआ है। प्रत्येक टावर का कम से कम 15 लाख रूपये मुआवजा दिया जाए, बंद पड़े बिजली के टयुबवैल के मोटर के पोरटलों को खुलवा कर हमें टयुबवैल के कनैक्शन दिलवाये जाऐं। कम वर्षा एवं बिमारियों के कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं उनका अति शीघ्र मुआवजा दिया जाए।

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान सरकार द्वारा किसानों पर बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर को दिल्ली  में होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर किसानों को जिम्मेवारियां भी सौंपी गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में जिले से सैकड़ों की संख्या में किसान भाग लेंगे।

error: Content is protected !!