भिवानी/मुकेश वत्स हरियाणा राज्य विधिक प्राधिकरण के निर्देशानुसार 12 दिसंबर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन रमेश चंद्र डिमरी के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण के चलते जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम शिखा ने ये जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसंबर को ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस ई-लोक अदालत में केसों की ऑन लाईन सुनवाई की जाएगी, जिसमें संबंधित पक्ष को अदालत में हाजिर होने की जरूरत नहीं होगी। दोनों पक्षों की आपसी सहमति से ऑनलाईन केस का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में घरेलू हिंसा, मोटर-वाहन दुर्घटना, ऋण संबंधी केसों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए पैनल अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक केस ई-लोक अदालत में रखवाएं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य लोगों को सस्ता एवं त्वरित न्याय दिलाना है। Post navigation कल्याण विभाग तहसील स्तर पर हर 15 दिन में लगाएगा सहायता कैंप: डीसी संविधान दिवस को लेकर विभिन्न संगठनों की बैठक आयोजित