भिवानी/शशी कौशिक कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला में तहसील स्तर पर प्रत्येक 15 दिन में विशेष शिविर लगाएंगे जाएंगे, जिनमें पात्र व्यक्तियों के ऑनलाईन आवेदन करवाए जाएंगे। ये शिविर हर महीने की 15 और 30 तारीख को लगाए जांएगे। इन शिविरों में सीएससी स्टाफ के माध्यम से पात्र व्यक्तियों के मौके पर ही आवेदन करवाएं जाएंगे। सरकारी अवकाश आने की स्थिति पर उससे अगले दिन शिविर का आयोजन होगा। इन शिविरों का अतिरिक्त उपायुक्त और संबंधित एसडीएम भी निरीक्षण करेंगे। ये निर्देश उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कल्याण विभाग के तहत आयोजित अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए दिए। आर्य ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की कल्याण विभाग के माध्यम से अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जाती हैं, लेकिन पात्र व्यक्तियों को उन योजनाओं का लाभ तभी मिलता है,जब उनको इन योजनाओं की जानकारी होगी। उन्होंने कल्याण विभाग को निर्देश दिए वे हर तहसील व जिला मुख्याल पर इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। उपायुक्त ने कहा कि पीडि़त व्यक्ति को निर्धारित समयावधि में सहायता राशि मिलनी चाहिए। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वे अपराध संबंधित मामले मेें जल्द से जल्द कोर्ट में चालान प्रस्तुत करें और चालान के बाद तीन दिन के दौरान चालान की कॉपी कल्याण विभाग को मुहैया करवाएं। Post navigation देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने को एआईयूटीयूस के कार्यकर्ताओं ने किए गांवों में दौरे ई-लोक अदालत 12 दिसंबर को