नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान सोनीपत पुलिस को मिली कामयाबी 5/5 हजार के ईनामी मोस्ट वान्टेड बदमाशों को साथी सहित किया गिरफतार,

चंडीगढ़ -22 नवम्बर-हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव के आदेशानुसार स्पैशल नाईट डोमिनेशन अभियान समय-समय पर चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार सोनीपत पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जिले के वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने 5/5 हजार के ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाशों को साथी सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी रोहित पुत्र अशोक उर्फ देवेन्द्र, अमित उर्फ बिट्टू पुत्र जयभगवान व इनका साथी अरूण उर्फ बन्नी पुत्र आजाद सिंह निवासी भैसवाल कलां जिला सोनीपत के रहने वाले है।

सहायक पुलिस अधीक्षक गोहाना श्री उदय सिंह मीणा ने पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुये बताया कि गत 29 अगस्त को कुलदीप पुत्र रघबीर निवासी भैंसवाल कलां ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही रोहित पुत्र अशोक, बन्नी पुत्र आजाद व 3/4 नामपता नामालूम युवकों ने भैंसवाल कलां की सीमा में मेरे भाई पवन की गोलियां मारकर हत्या कर दी है। इस घटना का उक्त कुलदीप के कथनानुसार कथन अंंिकत कर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था व घटना में संलिप्त आरोपियों अंकित पुत्र कर्मबीर व सुनिल उर्फ कालू पुत्र वजीर सिंह निवासी गुहणा को पहले ही गिरफतार कर लिया गया था। गिरफतार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया था कि आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अन्जाम दिया था।

अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि इसके उपरान्त रोहित पुत्र अशोक व अमित उर्फ बिट्टू पर सोनीपत पुलिस द्वारा 5/5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान जिले के वाहन चोरी निरोधक स्टाफ प्रभारी निरीक्षक सन्दीप, स0उ0नि0 गुलशन, आजाद सिंह, मुख्य सिपाही राजेश, सिपाही प्रवीन व अश्वनी के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में भैसवाल कलां की सीमा में मौजूद था कि इन्हे अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि 5/5 हजार के ईनामी बदमाश रोहित पुत्र अशोक उर्फ देवेन्द्र, अमित उर्फ बिट्टू पुत्र जयभगवान व अपने साथी अरूण उर्फ बन्नी पुत्र आजाद सिंह निवासी भैसवाल कलां के साथ एच0एफ0 डिलैक्स मोटर साईकिल न0 एच0आर0 11एम0-7275 पर सवार होकर किसी आपराधिक घटना को अन्जाम देने कि फिराक में घुम रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये उक्त बदमाशों को धर दबोचा। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय मे पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।