भिवानी/मुकेश वत्स  

उपमंडल बाढडा में जल्द फायर स्टेशन का निर्माण करवाया जाएगा। बाढडा में फायर स्टेशन निर्माण की वर्षों पुरानी लंबित घोषणा को पूरा करवाने को लेकर बाढडा विधायक नैना चौटाला ने प्रयास तेज कर दिए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा घोषित बाढड़ा फायर स्टेशन की घोषणा को पूरा करने में आई अवरोधों को हटाने के लिए दादरी उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्राचार किया है।

विधायक नैना चौटाला ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को जल्द सभी अवरोधों को हटाकर फायर स्टेशन के निर्माण की स्वीकृति देने के लिए कहा है। नैना चौटाला की मांग पर मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्च अधिकारी ने फायर स्टेशन निर्माण के कार्य में तेजी ला दी है। जल्द ही बाढडा में फायर स्टेशन निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका ने बताया कि बाढडा में फायर स्टेशन नहीं होने के कारण किसी भी अनहोनी होने की स्थिति में दादरी या भिवानी स्थित फायर स्टेशनों से सहायता ली जाती है। परंतु लंबी दूरी होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों के पहुंचने में बहुत समय लगता था, इतने समय में आग द्वारा जान व माल का काफी नुकसान हो जाता था। फसल पकाई के समय में तो किसानों को बहुत नुकसान हो जाता हैं। फसल में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंचने तक किसान की फसल जल कर राख हो जाती हैं।

error: Content is protected !!