एसएमएस पर जाएगी कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट

भिवानी।   कोविड-19 का टैस्ट करवाने वाले लोगों के पास अब मोबाईल पर मैसेज जाएगा। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने एसएमएस सेवा का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय कि कोविड-19 महामारी संक्रमण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों का टैस्ट किया जाता है। टैस्ट की रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग के पास जाकर लेनी पड़ती है। लेकिन जिला के नागरिकों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एसएमएस सेवा शुरु की हैै। स्वास्थ्य सेवा ने यह सेवा एनआईसी के माध्यम से शुरु की है।

उपायुक्त आर्य ने इस दौरान बताया कि एसएमएस सेवा शुरु होने से नागरिकोंं को उनकी रिपोर्ट देखने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि एसएमएस के साथ एक लिंक भी जाएगा, जिससे संबधित व्यक्ति अपनी रिपोर्ट का प्रिंट भी निकाल सकेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने प्रोजेक्टर पर एसएमएस सेवा की विस्तार से जानकारी दी। सिविल सर्जन डाक्टर सपना गहलावत ने उपायुक्त को श्री आर्य को बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते स्वास्थ विभाग द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन कोरोना के टैस्ट बढ़ाएं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!