राष्ट्रव्यापी हड़ताल में दिल्ली कूच बारे 23 को दिए जाएंगे दिशा-निर्देश

भिवानी/मुकेश वत्स

 किसानों की मांग व मुद्दों को लेकर 26 नवंबर को की जाने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए सुरेंद्र सिंह पार्क में 23 नवंबर को मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। मीटिंग में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। मीटिंग की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य करेंगे।

यह जानकारी देते हुए किसान नेता जोगेंद्र तालु ने बताया कि 26 नवंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली कूच करने बारे दिशा-निर्देश दिए जाएंगे और सभी सामाजिक संगठनों से समर्थन मांगा जाएंगा तथा किसानों की स्थानीय समस्याओं के लिए भिवानी उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। तालु ने बताया कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार किसानों के उत्थान की बात करती है तो वही दूसरी तरफ कृषि कानूनों को लाकर किसानों को मारने का काम किया जा रहा है। मीटिंग के माध्यम से कृषि कानूनों को वापिस लेने, एमबीबीएस कोर्स में फीस वृद्धि का जो तानाशाही फरमान सौंपा गया है, उसे वापिस लेने, खराब फसलों के बीमा की राशि तथा जिन किसानों का बीमा नहीं है उन्हे मुआवजा राशि दिलाने की मांग की जाएगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!