भिवानी/शशी कौशिक जिले के उप मंडल तोशाम में स्थाई तौर पर अग्निशमन विभाग की एक दमकल गाड़ी मौजूद होने की मांग को लेकर वार्ड नंबर-10 से पंच विष्णु दत्त शास्त्री ने मुख्यमंत्री सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है तथा ट्विटर के माध्यम से भी मांग की है। शास्त्री ने कहा कि तोशाम कस्बे की आबादी करीबन 25 हज़ार है तथा तोशाम उपमंडल के अंतर्गत करीबन 6 दर्जन से अधिक गांव आते हैं आए दिन किसी न किसी गांव या तोशाम शहर में कोई न कोई आगजनी की घटना घटित होती रहती है। लेकिन आगजनी की घटना के समय अग्निशमन विभाग की गाड़ी भिवानी से बुलाई जाती है। जिसको आने में करीबन 30 से 40 मिनट तक का समय लग जाता है। अक्सर देखने में आता है कि अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी पहुंचने तक आग काफी फैल चुकी होती है और काफी जान-माल का नुकसान हो जाता है। गत दीपावली के दिन भी तोशाम शहर में एक ऑटो मोबाइल की दुकान में अर्धरात्रि के समय आगजनी की घटना घटित हो गई थी इस समय भी अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी को भिवानी से तोशाम पहुंचने में 30 से 40 मिनट का समय लगा था लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उस दुकान को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया। जिससे लाखों रुपए का सामान राख में तबदील हो गया। शास्त्री ने कहा कि यदि उस समय अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी तोशाम में मौजूद होती तो शायद लाखों रुपए का सामान जलने से बचाया जा सकता था। शास्त्री ने मांग की कि भविष्य में घटने वाली ऐसी आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए तोशाम में अग्निशमन विभाग की एक दमकल गाड़ी स्थाई तौर पर 24 घंटे मौजूद होनी चाहिए। इस मांग को लेकर पंच विष्णु दत्त शास्त्री ने मुख्यमंत्री सहित संबंधित विभाग के मंत्री तथा अधिकारियों को पत्र लिखा है। Post navigation पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऋण मुहैया करवाने में जिला को देश में पहले पायदान पर लेकर जाना है: जयप्रकाश दलाल राष्ट्रव्यापी हड़ताल में दिल्ली कूच बारे 23 को दिए जाएंगे दिशा-निर्देश