जिला महिला कांग्रेस ने दिवंगत नेता चन्द्रावती को दी श्रद्धांजलि

भिवानी/शशी कौशिक

 भिवानी महिला कांग्रेस ने हरियाणा  की पहली विधायक एंव सांसद श्रीमती चन्द्रावती को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रामीण जिला प्रधान प्रेमवती गोयत अपनी कार्यकर्ताओं के साथ दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने दादरी पहुंची। प्रेमवती गोयत ने कहा कि श्रीमती चन्द्रावती ने राजनीति में महिलाओं को मान-सम्मान दिलाया और यह साबित कर दिया कि महिलाएं केवल घर की चोखट तक ही सीमित नहीं है। यह उनका हौसला और आत्मविश्वास ही था कि उन्होने 1977 में राजनीति के शिखर पुरूष चौधरी बंसीलाल का चुनाव में मुकाबला कर उनको हराया।

उन्होने कहा कि श्रीमती ने महिला होकर आम आदमी की राजनीति की। उन्होने क्षेत्र की चहुमुखी तरक्की के लिए काम किया। उन्होने बताया कि चरखी दादरी में कालेज का मुद्दा सबसे पहले उन्होने ही उठाया था। लड़कियों की शिक्षा को लेकर भी वें गम्भीर थी। उन्होने राजनीति को सामाजिक सरोकार से जोड़ा। जिला ग्रामीण प्रधान ने कहा कि महिला कांग्रेस उनके दिखाएं रास्ते पर आगे बढ़ेगी। गोयत ने कहा कि अब लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। आम आदमी अपने को ठगा महसूस करता है। यह बरोदा के उपचुनाव परिणाम से भी साबित हो चुका है।

error: Content is protected !!