चंडीगढ़, 18 नवम्बर- हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विभाग के कर्मचारियों से हरियाणा कर्मचारी महासंघ और इससे संबंधित यूनियनों द्वारा 26 नवंबर को घोषित हड़ताल में शामिल न होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के ध्यान में आया है कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने राज्य के कर्मचारियों की अपनी संबंधित यूनियनों के साथ 26 नवम्बर को हड़ताल का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग अपने कार्यस्थलों पर आने-जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं । इसके अलावा, आमजन के लिए परिवहन का कोई अन्य वैकल्पिक सस्ता साधन उपलब्ध नहीं है। मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी एहसास है और उन्होंने कोरोना जैसी महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह न करके अद्भुत साहस और धैर्य का परिचय देते हुए लाखों लोगों को उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाने का काम किया। चूंकि रोडवेज कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से परिवहन सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित होंगी। इसलिए विभाग के सभी कर्मचारियों से अपील है कि वे अपने दायित्व को समझते हुए इस हड़ताल में शामिल न हों। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज के सभी डिपो महाप्रबंधकों को भी इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!