भिवानी/मुकेश वत्स सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम में सिद्ध बाबा शंकरगिरी धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से योग कक्षाओं का आयोजन किया गया है। ये योग कक्षाएं जहरगिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्री महंत अशोक गिरी के सान्निध्य में आयोजित की जाती हैं। इन कक्षाओं में योगाचार्य मनोज सोनी द्वारा साधकों को योग के गुर बताए जाते हैं। योग के बारे में जानकारी देते हुए योगाचार्य मनोज सोनी ने बताया कि योग हमें अनेक प्रकार की बीमारियों से दूर रखता है। हमें नियमित योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग जैसी पद्धति से दूर रहकर हम अनेक बीमारियों को शरीर में पाल रहे हैं। अपने शरीर को आज हम अनेक प्रकार की दवाईयों का शिकार बना रहे हैं। जबकि पहले समय में किसी प्रकार की दवाईयां भी नहीं होती थी, लोग इस प्रकार की योग साधना से ही शरीर को स्वस्थ रखते थे। देश को योग के चलते ही विश्वगुरू माना जाता है और इसी के चलते 21 जून को विश्व भर में योग दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि योग युवाओं व बुजुर्गो के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चों के लिए भी अत्यंक लाभकारी साबित होता है। क्योंकि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में योग अहम भूमिका निभाता है। वही अशोक गिरी महाराज ने कहा कि योग प्राचीन पद्धति है, जिसका जन्म भारत में ही हुआ। Post navigation बाजरा खरीद से पहले प्रथम श्रेणी के अधिकारी करेंगे वेरीफिकेशन विवाह समारोह में 200 से अधिक व्यक्तियों के मिलने पर होगी कार्रवाई