भिवानी/मुकेश वत्स

 उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में बाजरा खरीद को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सरकार के निर्देशानुसार बाजरा खरीद से पहले प्रथम श्रेणी के अधिकारी गांवों में मौके पर जाकर बाजरे की वेरीफिकेशन करेंगे। उपायुक्त आर्य ने बताया कि 13 नवंबर तक बाजरा की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि 14 व 15 को अवकाश था। इस दौरान सरकार ने बाजरे की खरीद से पहले प्रथम श्रेणी के अधिकारियों द्वारा पड़ताल करवाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अधिकारी गांवों में जाकर पोर्टल पर शेष बचे पंजीकृत व बाजरा बेचने से वंचित रहे किसानों के बाजरे की पड़ताल करेंगे।

आर्य ने बताया कि पंजीकृत शेष बचे किसानों की सूची कृषि विभाग के पास है। इस सूची को संबंधित मार्केट कमेटी के अनुरूप किया जा रहा है। यह सूची जिला के सभी संबंधित मार्केट कमेटी के अधिकारी 21 नवंबर तक उपायुक्त कार्यालय में देंगे। इसी बीच अधिकारी गांवों में जाकर वेरीफिकेशन का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि वेरीफिकेशन बाद शैड्यूल बनाकर बाजरा की खरीद की जाएगी।

उपायुक्त ने बाजरे की वेरीफिकेशन भिवानी उपमंडल में एसडीएम महेश कुमार, जुई में डीआरओ प्रमोद चहल, तोशाम में एसडीएम मनीष फौगाट व डीएससीओ मुकेश यादव, लोहारू में एसडीएम जगदीश चंद्र व पशुपालन विभाग से एसडीओ डॉ. जयपाल सिंह, बहल में पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. जय सिंह व पशुपालन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह तथा सिवानी में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राम सिंह व जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा की जिम्मेदारी लगाई है।

error: Content is protected !!